

बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने और नागरिकों को भयभीत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पहले मामले में आरोपी विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व (30 वर्ष), निवासी चिंगराजपारा, स्कूल चौक दुर्गा मंदिर के पास, धारदार हथियार लेकर रामायण चौक क्षेत्र में लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर सरकंडा पुलिस की टाउन पेट्रोलिंग टीम ने तत्परता दिखाई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को मौके से चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 904/2025 दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

वहीं, दूसरे मामले में तुलेष्वर उर्फ गोलू दिवाकर (22 वर्ष), निवासी श्याम नगर लिंगियाडीह, ने पूर्व रंजिश के चलते एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपी ने महिला को अश्लील गालियां देते हुए डंडे से हमला किया और गली में भी हाथ मुक्का व डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना पर बीएनएस की धाराएं 333, 296, 115(2), 351(2) के तहत अपराध क्रमांक 894/2025 दर्ज किया गया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे 30 जून को सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
दोनों कार्रवाइयों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल एवं थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय की सक्रिय भूमिका रही।
सरकंडा पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की सख्ती का संदेश गया है तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।