


बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना हिर्री द्वारा एक के बाद एक प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
थाना हिर्री पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत इस सप्ताह 8 गुमशुदा बालक, बालिकाएं, स्त्री एवं पुरुषों को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है। इसके साथ ही जिलेभर में ‘चेतना कार्यक्रम’ के तहत नशा के विरुद्ध गांवों एवं स्कूलों में लगातार जागरूकता रैली और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
थाना स्तर पर अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान और सहयोग प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है।
हर सप्ताह चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत स्थाई वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की पहचान कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस सप्ताह 5 गिरफ्तारी वारंट तामील कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपियों द्वारा अवैध आय से अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटाकर उन्हें कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
थाना हिर्री पुलिस द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार और रविवार को गुंडा व निगरानी बदमाशों की थाना में हाजिरी सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना हिर्री क्षेत्र में निरंतर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति और कानून व्यवस्था की सख्ती से निगरानी की जा रही है। यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा।