कोटवार से परेशान होकर बुजुर्ग ने लगाई फांसी

बिलासपुर, 27 जून 2025:
थाना सकरी अंतर्गत ग्राम जोकि में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहां 62 वर्षीय सुरेश कुमार मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूल रूप से अयोध्या नगर, रिंग रोड-2, बिलासपुर का निवासी था और घटना के समय वह अपनी बहन के फार्म हाउस में रह रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से दो पत्र मिले हैं। पहले पत्र में उन्होंने अपने सस्पेंशन (निलंबन) से बहाली तक की मानसिक पीड़ा का उल्लेख किया है, वहीं दूसरे पत्र में खुद को बेगुनाह बताते हुए एक कोटवार एवं एक अन्य व्यक्ति का नाम स्पष्ट रूप से लिखा है। यह पत्र संभावित रूप से आत्महत्या के कारणों की ओर संकेत कर रहा है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पत्रों को जब्त कर उनकी वैधानिक जांच की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना से जुड़े अन्य तथ्यों को भी खंगाला जा रहा है।

प्राथमिक तौर पर मामला मानसिक तनाव व व्यक्तिगत प्रताड़ना से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

देवरी और पंधी में तलवार व चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में माँ श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का राजराजेश्वरी देवी के रूप में  किया जाएगा पूजन अर्चन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *