


बिलासपुर। थाना सीपत पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को डराने-धमकाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी तलवार और बटनदार चाकू से लोगों में दहशत फैला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जंग लगी धारदार तलवार और एक बटनदार चाकू बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष दुबे (उम्र 35 वर्ष), निवासी देवरी भांठापारा और रूपेश कश्यप (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम सेलर शामिल हैं। मनीष दुबे देवरी मोहल्ले में तलवार लहराते हुए गाली-गलौच कर रहा था, वहीं रूपेश कश्यप पंधी राइस मिल के पास बटनदार चाकू से लोगों को धमका रहा था।
मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहेत्तर कुर्रे, प्रआरक्षक कौशल प्रसाद, प्रफुल्ल सिंह, जयपाल बंजारे, मनहरण सिंह, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा और रामचंद्र उईके का विशेष योगदान रहा।