जांजगीर-चांपा पुलिस की तत्परता से गुम बालक मिला, बिलासपुर के शिशु गृह में सुरक्षित

जांजगीर-चांपा। थाना मुलमुला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया से लापता हुए चार वर्षीय बालक को जांजगीर-चांपा पुलिस ने महज कुछ घंटों में खोज निकाला। गुमशुदा बालक बिलासपुर स्थित सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित मिला है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है।

ग्राम पकरिया निवासी लव कुमार कश्यप (4 वर्ष), जो मानसिक रूप से कमजोर है और बोलने में असमर्थ है, वह गुरुवार सुबह 11 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों द्वारा बालक के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) स्वयं बालक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली। तत्पश्चात उनके नेतृत्व में रातभर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान प्राप्त सुरागों के आधार पर यह जानकारी मिली कि बालक बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला श्री पारस पटेल, उनकी टीम तथा सायबर सेल तत्काल बिलासपुर रवाना हुई।

बालक को सकुशल पाए जाने की खबर से ग्रामीणों और परिजनों में हर्ष व्याप्त है। इस सफलता का श्रेय पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता, सतर्कता और तकनीकी दक्षता को जाता है। पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय ने टीम को तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के लिए बधाई दी है।

More From Author

ई-चालान जमा नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई: बिलासपुर यातायात पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन

आपातकाल स्मृति दिवस पर सम्मानित हुए लोकतंत्र सेनानी, लोकतंत्र केवल एक शासन प्रणाली नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति:लोकतंत्र सेनानियों का संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणास्रोत – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *