चेतना अभियान के तहत अवैध शराब जब्त, महिला गिरफ्तार

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 26 जून 2025 – जिले में चलाए जा रहे चेतना अभियान के तहत थाना कोनी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से कुल 96 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7680 बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश रिक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाओं के खिलाफ विशेष अभियान चेतना चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में लगातार निगरानी की जा रही थी।

दिनांक 26 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छोटी कोनी में एक महिला द्वारा अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना कोनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक महिला को शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम कौशलिया बाई पति स्व. महावीर गढेवाल (उम्र लगभग 60 वर्ष), निवासी छोटी कोनी, जिला बिलासपुर बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गवाहों की उपस्थिति में कुल 96 पाव (96 लीटर) देशी प्लेन मदिरा जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में विशेष योगदान रहा:
निरीक्षक राहुल तिवारी, प्रधान आरक्षक रमेशचंद्र पटनायक (प्र.आर. 477), आरक्षक देवानंद कैवर्य (1372), विरेन्द्र भोई (917), अनुज जांगड़े (1203) और महिला आरक्षक सुरेखा कुर्रे (म.आर. 73) का।

थाना कोनी की इस तत्परता और सतर्कता से एक बार फिर स्पष्ट हुआ है कि जिले में अवैध गतिविधियों के प्रति पुलिस की नीति “शून्य सहनशीलता” की है, और चेतना अभियान के अंतर्गत आगे भी ऐसी कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।

More From Author

रास्ता रोककर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिलें जब्त

पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मिली धमकी….20 लाख की फिरौती की मांग भी की…..बोला,पैसा नहीं दिया तो बेटी को उठा ले जाऊंगा,हुई एफआईआर, बढ़ता अपराध चिंता का विषय,अपराधियों के हौसले चरम पर,खुले आम फिरौती और बेटी उठाने की धमकी देना बड़ी बात है— शैलेष पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *