

बिलासपुर (छ.ग.) | थाना बिल्हा — थाना बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत रास्ता रोककर मारपीट करने के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों को भी जप्त कर लिया है।
घटना 15 जून 2025 की रात करीब 8 बजे की है, जब प्रार्थी ललित कुमार कौशिक (उम्र 25 वर्ष), निवासी बरतोरी, अपने साथी के साथ दगौरी और करहीपार के बीच गैस पाइपलाइन के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान दो मोटरसाइकिलों में सवार कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उनसे मोबाइल की मांग की और विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में धारा 296, 351(2), 126(1), 119(1), 3(5) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने संदेह के आधार पर जांच शुरू की।
पुलिस द्वारा की गई सतत निगरानी और जांच के बाद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी10वाय 0617 के वाहन स्वामी का पता लगाया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जितेन्द्र टण्डन (पिता फागुराम टण्डन, उम्र 20 वर्ष) अपने तीन अन्य साथियों — हिमांशु राज बंजारे उर्फ घुघरू (पिता केजूराम बंजारे, उम्र 20 वर्ष), रोशन उर्फ अंकुश भारद्वाज (पिता रमाकांत भारद्वाज, उम्र 18 वर्ष) तथा एक अपचारी बालक — के साथ घटना में शामिल था। सभी आरोपी सिलयारी, थाना बिल्हा क्षेत्र के निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से दोनों मोटरसाइकिलें — सीजी10वाय 0617 एवं सीजी22व्ही 1349 — जप्त कर ली हैं। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जी.एल. चन्द्राकर, आरक्षक संतोष मरकाम और सुमन चंद्रवंशी की सराहनीय भूमिका रही। थाना बिल्हा पुलिस द्वारा की गई इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का सशक्त संदेश गया है।
