

दीपावली खुशियों और रोशनी का त्यौहार है लेकिन हर साल दीपावली की रात आतिशबाजी के चलते कई स्थानों पर आग लगने की घटना भी होती है। इस बार भी दिवाली की रात पटाखे चलाते समय स्कूटी में आग लग गई, जिससे स्कूटी जलकर खाक हो गई। सरकंडा क्षेत्र के युवक रामसेतु के पास आतिशबाजी कर रहे थे। इन लोगों ने अपनी बाइक और स्कूटी वही खड़ी कर रखी थी। तभी एक रॉकेट जलते हुए अचानक खड़ी स्कूटी पर जाकर गिरी जिससे उसमें आग लग गई। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। जब तक दमकल आकर आग बुझा पाती, तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी ।
यहां हुड़दंग कर रहे युवको को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है लेकिन उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
