मो नासिर
पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाहीओं में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जप्त अवैध शराब का विधिवत नष्टीकरण बुधवार को किया गया। विगत कुछ समय में चलाए गए अभियान में अवैध रूप से परिवहन करते या बेचते या निर्माण करते शराब को जप्त कर बिलासपुर के अलग-अलग 12 थानों में रखा गया था जिसका नष्टीकरण बुधवार को चकरभाटा थाना परिसर में किया गया। यहां करीब 3000 लीटर शराब को नष्ट किया गया, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। चकरभाटा थाना क्षेत्र में कुल 33 प्रकरणों में करीब 134 लीटर शराब जप्त की गई थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 55 मामलों में करीब 148 लीटर शराब की जब्ती हुई थी। इसी तरह कोनी थाना में 28 मामलों में 77 लीटर, सीपत थाना के 64 मामलों में 203 लीटर, सकरी थाना के 18 मामलों में 651 लीटर, रतनपुर थाना के 93 मामलों में 800 लीटर , कोतवाली थाना के 12 मामलों में 53 लीटर ,तोरवा थाना के 26 मामलों में 158 लीटर, सिरगिट्टी थाना के 35 मामलों में 137 लीटर, मस्तूरी थाना के 98 मामलों में 310 लीटर , हिर्री थाना के 16 मामलों में 76 लेटर, इस तरह मिलाकर कुल 2933 लीटर शराब को विधिवत जेसीबी की मदद से शराब की बोतल क्रश कर उन्हें जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया।
समय-समय पर पुलिस इसी तरह से मादक पदार्थों को नष्ट करती है ताकि इनका दुरुपयोग ना हो। वही थाने में इनकी मात्रा बढ़ने से स्थान का भी अभाव उत्पन्न होता है, जिसे देखते हुए लंबे समय बाद शराब नष्टीकरण किया गया।