
पुराने वित्तीय वर्ष की समाप्ती के साथ ही जिले में शराब दुकान का विरोध शुरु होने लगा है। दर्री शराब दुकान को बंद कराने की मांग के बाद एक बार फिर से रामपुर देशी शराब दुकान के स्थानांतरण की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय पार्षद ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखने की बात कही है। उनका कहना है,कि शराब दुकान के कारण वार्ड का माहौल काफी गंदा हो गया है। इस लिहाज से नए वित्तीय वर्ष में उसे वहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित कर देना चाहिए।
रामपुर देशी शराब दुकान के स्थनांतरण की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। दर्री के लाटा शराब दुकान को भी हटाने की मांग वहां के पार्षद ने की थी। वार्ड नंबर 18 पथर्रीपारा के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने एक बार फिर से रामपुर देशी शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाकर कहीं और स्थापित करवाने की मागं की है। उनका कहना है,कि शराब दुकान के कारण क्षेत्र का माहौल काफी गंदा हो गया है। सुबह से लेकर देर रात शराबयिों का मजमा मौके पर लगा रहता है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं मंदिर सहित कन्या छात्रावास होने के कारण भी लोग लंबे समय से इस शराब दुकान को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उसे हटाने को लेकर किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है। पुराना वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने जा रही है इस लिहाज से वार्ड पार्षद ने शराब दुकान को नए वित्तीय वर्ष से अन्यत्र कहीं और स्थापित करने की मांग की जा रही है।
वार्ड पार्षद ने शराब दुकान के स्थानांतरण के लिए कलेक्टर को पत्र लिखने की बात कही है। अब देखना यह है,कि शराब दुकान के स्थानांतरण के लिए किसी तरह का प्रयास किया जाता है,कि नहीं।
