मल्हार पुलिस की तत्परता, 24 घंटे में चोरी का खुलासा, 65 हजार नकद व मोबाइल बरामद

बिलासपुर। मस्तुरी अनुविभाग अंतर्गत पुलिस सहायता केन्द्र मल्हार द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के एक मामले में मात्र 24 घंटे के भीतर शत-प्रतिशत संपत्ति बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी निखिल पाटले ने 17 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16 जून की रात करीब 11 बजे उसने प्रतिदिन की भांति दुकान की बिक्री की रकम एक काले रंग के बैग में रखकर दुकान के काउंटर में रखा था और सो गया था। अगले दिन सुबह करीब 5 बजे उठने पर उसने देखा कि बैग में रखी लगभग ₹75,000 की नगदी गायब थी।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा उप पुलिस अधीक्षक अनुविभाग मस्तुरी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में मल्हार पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक को संदेही के रूप में हिरासत में लिया गया। पूछताछ एवं जांच के दौरान बालक के कब्जे से ₹65,000 नगद एवं चोरी के पैसे से खरीदा गया रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,000 बताई जा रही है, बरामद किया गया।

बालक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक 1339 मनोज राजपूत, प्रधान आरक्षक 590 नुचास तिग्गा, आरक्षक अभिजीत कुर्रे, संतोष सिंह, जयशंकर साहू एवं विकास अंचल की विशेष भूमिका रही।

मल्हार पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
14:00