

महिला रात में अपने घर में सो रही थी तभी दुष्कर्म के इरादे से युवक ने उसके घर में प्रवेश किया और अपने इरादे को अंजाम देने का प्रयास करने लगा, लेकिन सौभाग्य से महिला खुद को बचाने में कामयाब रही।
सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला 22 जून की रात अपने बच्चों के साथ अपने घर में सो रही थी। रात करीब 1:40 पर अटल आवास सकरी निवासी 24 वर्षीय राजेश सोनवानी ने मौका देखकर घर की खिड़की के सहारे घर में घुसकर सो रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा । उसकी इस हरकत से महिला की नींद टूट गई और वह घबराकर उठ बैठा। उसने तुरंत मोबाइल का टॉर्च जलाकर घर में घुस आए आफत का चेहरा देखा तो राजेश सोनवानी को पहचान हुई। जिसके खिलाफ सकरी खाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई
पुलिस ने आरोप दर्ज कर राजेश सोनवानी की तलाश शुरू की। मुखबिर को भी उसके पीछे लगाया गया। आखिर कार राजेश सोनवानी पुलिस के हाथ लग गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
