ईडी के तानाशाही रवैया पर मुख्यमंत्री का तीखा प्रहार कहां कांग्रेस डरेगी नहीं तो वही राहुल के समस्त चिकित्सा और शिक्षा का खर्च वाहन करेगी सरकार

बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपोलो हॉस्पिटल पहुंचकर बोरवेल से निकाले गए राहुल साहू से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ कॉन्ग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल साहू से मुलाकात कर अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेहतर से बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के जिला संकल्प शिविर में भाग लेते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में कांग्रेस को और बेहतर और संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए तो वही संकल्प शिविर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकारों को भी संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए जितनी भी टीम इस पूरे रेस्क्यू में लगी हुई थी उन सब को वह बधाई देते हैं कि उन्होंने इस सफल ऑपरेशन को कामयाब बनाया उन्होंने एनडीआरएफ एसडीआरएफ सेना जिला प्रशासन एसईसीएल सहित अन्य सभी संस्थाओं को इस सफल ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं दी तो वहीं उन्होंने घोषणा की कि राहुल के समस्त चिकित्सा और उसके शिक्षा का पूरा खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वाहन करेगी

उन्होंने तीन ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारी से लेते रहे जिससे उन्हें इस समस्त रेस्क्यू की जानकारी भी मिल रही थी तो उन्होंने सभी पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस पूरे राशियों के पल-पल की जानकारी देश और प्रदेश की जनता तक पहुंचाया इसके बाद उन्होंने दिल्ली में हो रहे संग्राम को लेकर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन दिनों लोकतंत्र खतरे में है दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रही है यही वजह है कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय नहीं जा पा रहा है यहां तक कि उन्हें भी कांग्रेस मुख्यालय में जाने नहीं दिया गया लेकिन जब उन्होंने विरोध किया तो केवल एक पीस तो के साथ उन्हें मुख्यालय में जाने दिया गया जो लोकतंत्र को लेकर खतरा है उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी के द्वारा चलाए जा रहे बुनियाद आरोप पर भी तीखा आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट पूछताछ कर रही है

उस मामले को 2015 में ही खारिज कर दिया गया था लेकिन फिर से एक बार उसी मुद्दे को लेकर वापस पूछताछ करना केवल राजनीतिक षड्यंत्र है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल राहुल गांधी से ही डरी हुई है यही वजह है कि उन पर शिकंजा कसने की कोशिश हो रही है लेकिन कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता इससे डरेगा नहीं और इसका कड़ाई से सामना करेगा उन्होंने कहा कि जिस मामले को लेकर पूछताछ हो रही है उसके लिए केवल सहयोग किया गया है जबकि की संपूर्ण जानकारी पहले ही दी जाती है इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर भी चर्चा की तो उन्होंने भाजपा प्रदेश मंत्री पर हुए f.i.r. को सही ठहराया और न्याय उचित कार्रवाई की बात कही जाहिर तौर पर मुख्यमंत्री ने अपने प्रेस वार्ता के दौरान कई बातों का ध्यान आकर्षित करा कर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है जिसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा गुरुवार को जहां कांग्रेस रायपुर में धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!