ग्राम देवरी सीपत निवासी नारायण लसकर से सोमवार दोपहर सीपत शराब भट्टी के पास बदमाश लखेश्वर यादव ने पैसों की मांग की और पैसे नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत थाने में की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खैरा जयरामनगर मस्तूरी निवासी लखेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है।