आईटीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी के मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया, इधर सरकंडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर नाबालिग को पकड़ा जो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंबे वक्त से कर रहा था किशोरी के साथ अनाचार

आईटीआई में नौकरी लगाने के नाम पर नीरज लाल और उसके साथी कुलदीप सिंह ठाकुर ने जगमोहन कौशिक से 150 लाख रुपए ठग लिए थे, इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। आरोप दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे थे। ठगी के मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नीरज लाल को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका साथी कुलदीप सिंह ठाकुर फरार था, जिसे पुलिस ने जगदंबा कॉलोनी सरकंडा से पकड़ा।

इधर सरकंडा पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो उम्र से तो नाबालिग है मगर दिमाग का बेहद शातिर है। नाबालिक किसी शातिर अपराधी की तरह वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर नाबालिग किशोरी का दैहिक शोषण कर रहा था। मामला करीब 3 साल पुराना है। 2 अक्टूबर 2020 को नाबालिक अपने बुआ के घर पर थी। उसी दौरान पास में ही रहने वाला नाबालिक किशोर उसे अपने घर पेठा फैक्ट्री के पीछे निखिलेश्वर कॉलोनी चांटीडीह में ले गया और फिर धोखे से उसने किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया। उस दौरान भी उस लड़के ने लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास किया लेकिन लड़की किसी तरह बच कर निकल गई। बाद में लड़के ने वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर किशोरी को मजबूर किया और लगातार उसके साथ दबाव पूर्वक शारीरिक संबंध बनाता रहा। लंबे वक्त से उसका अत्याचार और अनाचार झेल रही किशोरी ने आखिर अपने बुआ के साथ सरकंडा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद नाबालिक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिस ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पता चला कि आरोपी के खिलाफ जांजगीर जिले में भी 509 बी का अपराध दर्ज है
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि कानून को अपराधी के उम्र की एक बार फिर से समीक्षा करनी होगी क्योंकि जिसे वर्तमान में नाबालिग बताया जा रहा है उनके द्वारा भी शातिराना तरीके से खतरनाक अपराधो को अंजाम दिया जा रहा है, मगर कानून की मजबूरी है कि उन्हें ऐसे मामलों में भी खास सजा नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!