

बिलासपुर – कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। समाज के इमलीपारा स्थित भवन में नामांकन प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए।
अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय
अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रमुख दावेदार – अरविंद दीक्षित, राजेश शुक्ला और मनीष दीक्षित – ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे इस पद पर कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है।
अन्य पदों के लिए भी नामांकन
उपाध्यक्ष पद के लिए गोपाल मिश्रा, संदीप बाजपेयी, कृष्ण मोहन पांडेय, शरद शुक्ला, जगदीश त्रिवेदी और अजय शुक्ला ने पर्चा दाखिल किया है।
कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रभात मिश्रा और विनोद तिवारी आमने-सामने होंगे।
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए उत्साहजनक भागीदारी
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विनय राजन दीक्षित, अमिषेक मिश्रा, अनुग्रह मिश्रा, नीरज अवस्थी, आर. एन. तिवारी, रत्नेश दुबे, योगेश तिवारी, अशोक त्रिवेदी, चंद्र प्रदीप बाजपेयी, विमलेश बाजपेयी, अशोक मिश्रा सहित अन्य पांच प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।
नाम वापसी की अंतिम तिथि – 22 जून
चुनाव प्रक्रिया के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है, जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
यह चुनाव समाज में नई युवा नेतृत्व शक्ति को सामने लाने और संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
