थाना सीपत में शिकायत समाधान शिविर का आयोजन, जुहली की महिला कमांडो को मिला सम्मान

सीपत, 16 जून 2025
थाना सीपत परिसर में इस सोमवार को शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर का नेतृत्व सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

शिविर की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पुलिस का प्रयास है कि हर शिकायत का त्वरित और पारदर्शी समाधान हो, ताकि आमजन पुलिस से बिना झिझक अपनी समस्याएं साझा कर सकें।

शिविर में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सरल प्रकृति के मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। दो मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई जबकि दो मामलों में आपसी समझौते के साथ समाधान निकाला गया।

इस अवसर पर ग्राम जुहली की 55 महिलाओं को ‘महिला कमांडो’ का दर्जा देते हुए सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने गांव को नशामुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। इनके साथ-साथ समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे 10 वरिष्ठ बुज़ुर्गों को भी सम्मान प्रदान किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जुहली की महिलाओं के जज्बे को सलाम करते हुए कहा, “इन महिलाओं का कार्य न केवल प्रेरणादायक है बल्कि प्रदेश को गौरवांवित करने वाला है।” उन्होंने कहा कि समाज और पुलिस के संयुक्त प्रयास से ही अपराध और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक संभव है। एसएसपी ने महिला कमांडो से अपील की कि वे शराब ही नहीं, बल्कि गांजा, टेबलेट जैसे अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ भी मोर्चा खोलें।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अर्चना झा ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण का यह स्वरूप समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो समाज सुरक्षित और संस्कारवान बनता है।

वनांचल ग्राम जुहली की आदिवासी महिला विष्णु देवी सारथी और दुखनीबाई मरकाम ने मंच से बताया कि अब उनका गांव लगभग पूर्णतः नशामुक्त बन चुका है, जो 300 महिलाओं के लगातार प्रयास का परिणाम है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रमोद जायसवाल ने खांडा गांव में बन रही अवैध शराब की शिकायत करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जुहली की महिला कमांडो को आदिवासी गमछा, सुरक्षा की लाठी और सिटी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र धीवर, जनपद सभापति मनोज खरे, सीपत सरपंच मनीषा योगेश वंशकार, भाजपा नेता तामेश्वर कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद जायसवाल सहित 72 गांवों से आए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में सीपत पुलिस के समस्त जवानों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!