पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट करने वाले फरार आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर, 20 जून 2025।
पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई, जिसमें गुंडा तत्वों एवं फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए थे।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 04 अप्रैल 2025 को एक प्रार्थी द्वारा थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह कोरी डेम घूमने गया था, जहां तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उससे 2 मोबाइल फोन एवं ₹1500 नकद लूट लिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 280/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 309(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया।

प्रारंभिक कार्रवाई में एक आरोपी मनीष कुमार जांगड़े को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि अन्य दो आरोपी फरार चल रहे थे। निरंतर छापामारी व निगरानी के बाद दिनांक 20 जून 2025 को पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी निम्नलिखित हैं:

  1. भरत यादव, पिता झुमुक लाल यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम कुंवारीमुड़ा, थाना कोटा।
  2. श्याम लाल ध्रुव, पिता हीरा लाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी बोईर खोली, थाना कोटा।

दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस सफलता में निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग, आरक्षक रामलाल सोनवानी (842), खेमंत पल (1330), दीप सिंह कवर (1136) एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। समस्त टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा प्रदान की गई है।

पुलिस का यह त्वरित एवं प्रभावशाली एक्शन अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

More From Author

मातृत्व में डॉयल-112 बनी देवदूत, वाहन में कराई सुरक्षित डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में 25 महिला कमांडो का गठन, नशा मुक्ति के लिए चलाएंगी अभियान,ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग ने मिलाया हाथ, साइबर फ्रॉड के प्रति भी किया गया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts