पचपेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में 25 महिला कमांडो का गठन, नशा मुक्ति के लिए चलाएंगी अभियान,ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग ने मिलाया हाथ, साइबर फ्रॉड के प्रति भी किया गया जागरूक

बिलासपुर, 20 जून 2025 — बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में नशा मुक्ति अभियान को सशक्त बनाने हेतु 25 महिला कमांडो का गठन किया गया है। यह पहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे “चेतना अभियान” के तहत की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और एसडीओपी मस्तूरी श्री लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने ग्राम पंचायत चिल्हाटी के पंचायत भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस महिला कमांडो टीम का गठन किया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

थाना प्रभारी ने ग्रामवासियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए अपील की कि वे अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर महिला कमांडो ने भी संकल्प लिया कि वे गांव में जागरूकता अभियान चलाकर नशे के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी।

कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि नशे संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे एवं बीट आरक्षक प्रीतम मरावी को तुरंत सूचित किया जाए। साथ ही, साइबर अपराधों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया और सतर्क रहने की सलाह दी गई।

यह पहल ग्रामीण स्तर पर समाज में जागरूकता बढ़ाने और नशामुक्त वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!