मुंगेली नाका ग्रीन गार्डन में आयोजित साईं बाबा पर आधारित 3डी चित्रों की प्रदर्शनी देखने उमड़ रहे साईं भक्त , प्रदर्शनी समाप्ति की तिथि आगे बढ़ाने की मांग पकड़ रही ज़ोर

साईं नाथ की पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष 2018 के अवसर पर दिलीप पात्रीकर द्वारा साईं के जीवन के प्रेरक प्रसंग पर 60 3D चित्र निर्मित किए थे, जिनका प्रदर्शन 2018 में राघवेंद्र राव सभा भवन में बिलासपुर और उसके पश्चात अनेकों महानगरों में हो चुका है। श्री पात्रीकर के द्वारा भक्ति भाव और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत इन चित्रों में साईं नाथ के जीवन के मार्गदर्शक और चमत्कृत कर देने वाले प्रसंगों की झलक दिखाई देती है. साथ ही शिरडी के समाधि स्थल की झांकी से प्रदर्शनी स्थल पर शिरडी में होने की अनुभूति भक्तों को होती है. सांई नाथ ने सदा श्रद्धा और सबुरी का संदेश दिया. विश्वास रखो और सब्र करो. सबका भला होगा.

सबका मालिक एक है ऐसा सांई का विश्वास था.भक्तों के अनुभव हैं जब जब सांई पर भरोसा किया उनके काम बने हैं, उन्हें सांत्वना मिली है. बिलासपुर पारिजात एक्सटेंशन कालोनी नेहरू नगर में सांई माऊली के नाम से सांई का दरबार है. जिसके शिल्पकार भी दिलीप पात्रीकर हीं हैं. इन सभी चित्रों को बनाने में ऊषा त्रिवेंदी व कौस्तुभी पालेकर का पूरा सहयोग रहा है. अब इन चित्रों को सहेजना आसान नहीं है इसलिए बिलासपुर में अंतिम बार साईं भक्तों के लिए यह प्रदर्शित प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इन विशेष चित्रों को शिर्डी साईं ट्रस्ट को सौंपने की तैयारी है, इसलिए बिलासपुर में आखरी बार प्रदर्शनी लगाई गई है।

श्री सांई जीवन दर्शन 3D फाइबर ग्लास प्रदर्शनी श्री साईं बाबा के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र एवं शिर्डी दर्शन प्रदर्शनी ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका चौक संजय तरण पुष्कर के पास बिलासपुर में आज तीसरे दिन की संध्या आरती में अतिथि विधायक श्री शैलेश पांडेजी, पार्षद भरत कश्यप,पूर्व पार्षद ममता भरत कश्यप, भरत निर्मलकर, आशीष पाल, राजेश सानन,राजकुमार यादव, रतन कश्यप, रेहान खान, एल्डरमैन श्याम चंदानी व साथियों द्वारा संपन्न की गई. नागपुर से विशेष रूप से साईं भक्त संजय हरदास प्रदर्शनी दर्शन हेतु आये.दोपहर में फ्लावर स्कूल के बच्चों ने सांई दरबार में अपनी उपस्थिति दी.

आज की आरती में भक्तों की अपार भीड़ दर्शनार्थ आई हुई थी. भक्तों का आग्रह है कि प्रदर्शनी को ओर आगे बढ़ा दीजिये. आरती पश्चात प्रसाद वितरण हुआ. रात्रि दस बजे शेर आरती के साथ सांई नाथ का विश्राम. यह जानकारी वीना अग्रवाल द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!