
यूनुस मेमन

बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाईटेक बस स्टैंड तिफरा में आस्था नाश्ता दुकान का संचालक मनोज अपने दुकान में शराब रखकर बेच रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी ने टीम के साथ घेराबंदी कर दुकान की तलाशी ली। दुकान संचालक सरकंडा निवासी मनोज मोटवानी के दुकान के अंदर पीले रंग के बैग में 31 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब बरामद हुई। कुल 5.580 लीटर शराब की कीमत ₹2480 थी। वहीं शराब बेचने से हासिल ₹610 भी पुलिस ने जप्त कर ली है। आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी मनोज को जेल भेज दिया गया।
