दो कॉलोनी के बीच रास्ते की लड़ाई आई सड़क पर, बीच सड़क खड़ी कर दी दीवार, मेयर की दखल से रास्ता खुला

बिलासपुर, जोन क्रमांक 7 – शहर के राजकिशोर नगर स्थित शनि मंदिर के पीछे दो कॉलोनियों के बीच रास्ते को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार मेयर के हस्तक्षेप से शांत हुआ। पंचाली विहार और गणेश विहार कॉलोनियों के बीच स्थित एक सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया था, जिसे लेकर पंचाली विहार के रहवासियों ने मेयर पूजा विधानी से शिकायत की थी।

पंचाली विहार टीएनसीपी से अनुमोदित कॉलोनी है और उसके नक्शे में एक सार्वजनिक रास्ता दर्शाया गया है। आरोप है कि गणेश विहार के कुछ रहवासियों ने उस रास्ते को ईंटों की दीवार बनाकर अवैध रूप से बंद कर दिया था, जिससे पंचाली विहार के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी।

शिकायत मिलते ही मेयर पूजा विधानी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने स्वयं स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि रास्ता वास्तव में सार्वजनिक उपयोग के लिए है और उसे अवैध रूप से बंद किया गया है। मेयर के निर्देश पर तत्काल ईंटों से बनी दीवार को हटाकर रास्ता फिर से खोल दिया गया।

मेयर ने दोनों कॉलोनियों के लोगों को सीमांकन कराने के निर्देश दिए और सभी पक्षों से शांतिपूर्वक समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निस्तारी रास्तों को किसी भी स्थिति में रोका नहीं जा सकता। उन्होंने चेतावनी भी दी कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा।

विवाद के दौरान यह भी उजागर हुआ कि कॉलोनी निर्माण के समय नियमों का पालन नहीं होने से कई बार सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हो जाता है। मेयर ने साफ कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और नगर निगम ऐसे मामलों में सख्ती बरतेगा।

फिलहाल, मेयर के हस्तक्षेप के बाद रास्ता खोल दिया गया है और दोनों कॉलोनियों के बीच सीमांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!