तोरवा तथा तारबाहर थाना क्षेत्र के एक्जाम सेंटर से मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,जप्त मोबाईल की कीमत लगभग 04 लाख रूपये

• तोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

20 नग चोरी के मोबाइल जप्त ।

• जप्त मोबाईल की कीमत लगभग 04 लाख रूपये • तोरवा तथा तारबाहर थाने में दर्ज था अपराध |

• एक्जाम सेंटर के बाहर से मोबाईल चोरी करते थे आरोपी ।

• एक आरोपी मोबाईल की सेटिंग व लॉक तोड़ने का कार्य करता था ।

नाम आरोपीगण -01 हर्ष वर्धन कीर उर्फ ओम पिता गोपी कीर उम्र 18 साल 04 माह पता रामायण चौक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0 । 02 अमन धुरी पिता विजय धुरी उम्र 25 साल पता कुटीरपारा मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0 एवं एक अपचारी बालक । जप्ती : आरोपीगणो से 20 नग मोबाईल, विभिन्न कंपनियों का जुमला किमती करीबन 04 लाख रु ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शहर के एक्जाम सेंटरे से मोबाईल चोरी होने कि घटना को देखते हुए उसकी रोकथाम हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमति स्नेहिल साहू के निर्देशानुसार पर थाना प्रभारी तोरवा फैजूल होदा साह के द्वारा टीम गठित किया गया था कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई आरोपी हर्षवर्धन कीर उर्फ ओम नामक व्यक्ति मोबाईल बेचने के फिराक में घुम रहा है कि सूचना कि तस्दीकी हेतू आरोपी हर्षवर्धन कीर उर्फ औम नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध कबुल करते हुए बताया कि अपने साथी अमर धुरी एवं एक अन्य अपचारी बालक के साथ एक्जाम सेंटरों में स्कूटी के डिक्की से मोबाईल चोरी करते थे जिससे पृथक पृथक आरोपियों से एवं अपचारी बालक से मेमोरेण्डम के आधार पर 20 नग मोबाईल जप्त किया गया जिसे विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरापियों/ अपचारी बालको को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक फैजूल होदा साह, उप निरी0 हृदय शंकर पटेल, उप निरी0 अमृत लाल साहू, उप निरी० प्रभाकर तिवारी, थाना तारबाहर से प्र०आर०. सुरज तिवारी थाना

तोरवा से आर० धर्मेन्द्र साहू, धिरेन्द्र सिंह, उदय पाटले, साहेब अली का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!