

बिलासपुर।
शहर के शनिचरी बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। निगम ने निर्णय लिया है कि शनिचरी रोड स्थित लकड़ी टाल को अब बिरकोना रोड पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस फैसले से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में आ रही दिक्कतों से राहत मिलने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, लकड़ी टाल में करीब 20 कारोबारी सक्रिय हैं, लेकिन इनमें से 7 व्यापारी भारी वाहनों से सड़क पर ही लोडिंग और अनलोडिंग का काम करते हैं। इसके कारण सड़क पर अव्यवस्था फैल जाती थी और ट्रैफिक लगातार बाधित होता था। आम लोगों की लगातार शिकायतों और निगम की कई बार की समझाइश के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो नगर निगम ने यह कठोर फैसला लिया।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि शनिचरी रोड स्थित लकड़ी टाल लाइन में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी होती थी। इस समस्या से निपटने के लिए निगम ने टाल को बिरकोना रोड स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में व्यापारियों की बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें उन्हें विस्तृत योजना की जानकारी दी गई।
लकड़ी टाल को स्थानांतरित करने के बाद नगर निगम उस क्षेत्र की सड़क को चौड़ा करेगा, जिससे वहां सुगम और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित किया जा सके। निगम का मानना है कि इस फैसले से शहर में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिरकोना रोड पर शिफ्टिंग की प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी और वहां पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि कारोबारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निगम की योजना है कि स्थानांतरण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए, ताकि शनिचरी क्षेत्र की सड़क को जल्द से जल्द चौड़ा कर यातायात को सुचारू किया जा सके।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब उन्हें जाम की समस्या से निजात मिलेगी। निगम द्वारा उठाया गया यह कदम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
