कोनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के खिलाफ दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार, 80 पाव देशी शराब जब्त

बिलासपुर,
जिला बिलासपुर की कोनी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 पाव देशी शराब जब्त की है। यह कार्यवाही नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई।

पहला मामला: दो आरोपी, 30 पाव शराब जब्त

दिनांक 03 जून की रात को कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को सूचना मिली कि ग्राम कछार की ओर से सेंदरी की दिशा में एक मोटरसाइकिल में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने कछार मोड़, सेंदरी में घेराबंदी कर रेड की। मौके पर मौजूद मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 V 6941) सवार दो व्यक्तियों —

  1. पवन कुमार यादव (उम्र 35 वर्ष, निवासी अशोक नगर, सरकंडा)
  2. अजय ध्रुव (उम्र 26 वर्ष, निवासी लिंगियाडीह, सरकंडा)
    — को पकड़कर उनके कब्जे से 28 पाव देशी प्लेन और 2 पाव मसाला रंगीन, कुल 30 पाव अवैध देशी शराब बरामद की गई। साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की गई।

दूसरा मामला: एक आरोपी से 50 पाव शराब बरामद

दिनांक 04 जून को कोनी थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पौंसरा में एक व्यक्ति अवैध शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम पौंसरा निवासी

  1. प्रभात सिंह ठाकुर (उम्र 25 वर्ष, पिता अश्वनी सिंह ठाकुर)
    के निवास पर दबिश दी, जहां से 50 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4000 बताई गई है, बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।

प्रशंसा और अभियान का उद्देश्य

इन सफल कार्यवाहियों के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तथा अनुविभागीय अधिकारी (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी एवं उनकी टीम की सराहना की है।

बिलासपुर पुलिस का यह सतत अभियान नशे के अवैध कारोबार को समाप्त करने, अपराधियों पर लगाम कसने और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अवैध शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध कठोर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!