“आपरेशन प्रहार” के तहत जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, ताश की 52 पत्तियाँ एवं नगदी ₹2,560 जप्त

बिलासपुर। “आपरेशन प्रहार” के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबदा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मधुबन रोड, दयालबंद, दुर्गा बाड़ा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के नीचे घेराबंदी कर दबिश दी। वहां कुछ लोग रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से रूपेश यादव (29), शरद यादव (28), गिरधारी वर्मा उर्फ मन्नू (33) एवं आनंद यादव (34) को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश की 52 पत्तियाँ एवं ₹2,560 की नगदी बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 202/2025 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के साथ सउनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक राहुल जगत, राधा रमण पटेल, राकेश महिलांगे एवं उपेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की यह कार्यवाही जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक सशक्त कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!