
यूनुस मेमन

रतनपुर कॉन्ग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सुर्या के खिलाफ एक बार फिर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शिकायत की है। मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को आवेदन देते हुए रतनपुर के कांग्रेसियों ने एक बार फिर रमेश सूर्या की शिकायत की है। जिनका कहना है कि वे पूरी तरह से कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हैं और उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या का भी पूरी ईमानदारी से साथ दिया, लेकिन रमेश सूर्या का व्यवहार कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और पार्टी के प्रति अपेक्षा अनुरूप नहीं है। रमेश सुर्या के नेतृत्व में कोई भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता काम करने को तैयार नहीं है, इसलिए उन्हें हटाकर उनके स्थान पर दलित वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान महामंत्री जमुना प्रसाद माथुर को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की गई है ।शिकायत करते हुए रतनपुर के कांग्रेसियों ने तमाम पिछली शिकायतों का हवाला दिया, जिस में शासकीय कॉलेज से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के स्थान पर गैर कांग्रेसी करीबियों को स्थान देने, प्रस्तावित कांग्रेस भवन के जमीन को विवादित बनाने, राजीव युवा मितान क्लब योजना की राशि का निजी हित में उपयोग करने जैसी तमाम शिकायतें हैं ।पिछले काफी समय से रतनपुर में कांग्रेसी रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसकी शिकायत कांग्रेस के बड़े नेताओं से पहले भी कई बार की जा चुकी है। इस बार तो विरोधियों ने सीधे प्रदेश प्रभारी से ही शिकायत कर दी। इसके बाद देखना होगा कि इस मामले में क्या फैसला लिया जाता है।
