यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने बिलासपुर में निकाली गई भव्य साइकिल रैली,विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस और नागरिक संगठनों की संयुक्त पहल

यातायात नियमों के पालन के प्रति नागरिकों में संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज बिलासपुर शहर में यातायात पुलिस के नेतृत्व में एक भव्य यातायात जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नागरिक संगठनों, राइडिंग कम्युनिटी ऑफ बिलासपुर और स्थानीय जनसहयोग से संपन्न हुई।

पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों — सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा चौक, महिमा तिराहा, मिनीमाता चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, इंदु चौक, आईजीपी तिराहा — से गुजरते हुए पुनः परेड ग्राउंड में समापन किया।

रैली का उद्देश्य नशे में गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार, स्टंटिंग, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग एवं पार्किंग, नो-पार्किंग उल्लंघन, रेड सिग्नल तोड़ना, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनना जैसे गंभीर यातायात उल्लंघनों पर लोगों को जागरूक करना रहा। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में स्लोगन, बैनर और पोस्टर लेकर शहरवासियों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, राइडिंग कम्युनिटी के सदस्य और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशों और एएसपी करियारे के मार्गदर्शन में यह रैली एक सामाजिक संदेश के रूप में आयोजित की गई, जिसमें आमजन से अपील की गई कि वे स्वयं और अपने परिवार, परिचितों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए दैनिक जरूरतों के लिए साइकिल जैसे पर्यावरण अनुकूल और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प अपनाए जाएं।

अधिकारियों ने बताया कि यातायात पुलिस बिलासपुर भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी अभियानों के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करती रहेगी, जिससे शहर में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में कमी लाई जा सके और आवागमन को और अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!