

थाना सरकंडा पुलिस ने चोरी के तीन मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग लैपटॉप, एक ई-रिक्शा एवं एक मोटरसाइकिल सहित कुल ₹1,88,056 का मशरूका बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शुभम कुमार ठाकुर निवासी गया विहार सरकंडा द्वारा दिनांक 30 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह किराए के मकान में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। दिनांक 29 मई की शाम वह सब्जी लेने गया था। लौटने पर उसने देखा कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे में रखे दो लैपटॉप चोरी हो चुके थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना में अपराध क्रमांक 775/25, धारा 303(2), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर संदिग्धों की पहचान की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में अजय चौहान उर्फ मच्छर (21 वर्ष), अरुण यादव उर्फ नोबी (20 वर्ष) एवं विकास पांडेय (21 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान तीनों ने न केवल उपरोक्त लैपटॉप चोरी की घटना स्वीकार की, बल्कि दिनांक 15 मार्च को रूद्र विहार से मोटरसाइकिल एवं खमतराई साहू भवन के पीछे से ई-रिक्शा चोरी करना भी कबूल किया।
उक्त घटनाओं के संबंध में थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 476/25 एवं 768/25, धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत पूर्व में दर्ज मामलों से संबंधित मशरूका आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को दिनांक 31 मई को अलग-अलग मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
सरकंडा पुलिस की इस त्वरित एवं सतर्क कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।
