

रायपुर, 2 मई 2025 – छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा आगामी 7 और 8 मई 2025 को रायपुर का दौरा करेंगे। यह यात्रा प्रस्तावित छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना के सिलसिले में आयोजित की जा रही है।
हरमन बावेजा इस दौरान प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण करेंगे, जहां फिल्म सिटी स्थापित की जा सकती है। इसके साथ ही वे राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात करेंगे, जिससे इस परियोजना को लेकर नीति और दिशा तय की जा सके।

फिल्म सिटी परियोजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की रचनात्मक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षमता को प्रोत्साहित करना है। इससे राज्य में फिल्म निर्माण के अवसर बढ़ेंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मीडिया प्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आमंत्रित किया गया है।
तिथि: 7 मई (प्रातः) से 8 मई (सायं)
स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़
