यूनुस मेमन

चुनाव के दौरान मुफ्त की सामग्री बांटने के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान कुछ नेता अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं। चुनाव से पहले मतदाताओं को मुफ्त के उपहार बांटकर वोट बैंक मजबूत करने पर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन की निगाह है। शुक्रवार को तखतपुर में जहां भारी मात्रा में चुनावी कपड़े पकड़े गए तो वहीं बेलगहना में चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ 6 लाख रुपए लगे। आला अधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस सहायता केंद्र केंदा नाका के पास पुलिस ने संदिग्ध वाहन क्रमांक एमपी 04 JE 3339 एमजी ग्लोस्टर फोर व्हीलर को रोककर चेकिंग की, जिसमें सवार ए सत्यनारायण प्रसाद निवासी तिरुमलागिरी हैदराबाद के पास एक प्लास्टिक थैली में 500 के नोट के 12 बंडल मिले जिसमें कुल 6 लाख रुपए थे। ए सत्यनारायण इतने भारी मात्रा में रुपए के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया , हालांकि उसने बताया कि वह रेलवे में ठेकेदारी करता है और लेबर पेमेंट के लिए यह पैसे ले जा रहा था लेकिन उसके पुख्ता दस्तावेज नहीं पेश करने के कारण पुलिस ने धारा 102 के तहत ₹6 लाख रुपए जप्त कर लिए हैं, साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!