1920 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित: बिलासपुर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

बिलासपुर, 16 मई 2025 – यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब लापरवाह वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा अब तक 1920 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में की जा रही है।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर केवल चालानी कार्रवाई ही नहीं, बल्कि प्रमुख धाराओं के अंतर्गत लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार जिन चालकों द्वारा बार-बार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सड़कों से हटाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जा रहा है ताकि वे भविष्य में वाहन न चला सकें।

कुछ प्रमुख धाराएं जिनके अंतर्गत लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है, वे हैं:

रेड लाइट जंपिंग – धारा 184

ओवर स्पीडिंग – धारा 112/183

ओवरलोडिंग – धारा 97(1)/177

मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग – धारा 21(25)/177

शराब या मादक द्रव्यों के सेवन के बाद वाहन चलाना – धारा 185

बिना हेलमेट/सीट बेल्ट ड्राइविंग – धारा 194 (घ)/194 (ख)(1)

बिलासपुर यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर तीन स्तंभों—इंजीनियरिंग, एजुकेशन और एनफोर्समेंट—पर विशेष कार्य कर रही है। सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, जनजागरूकता अभियान, तथा आवश्यक दिशा-निर्देशों के माध्यम से सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क पर चलते समय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें, ताकि स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी सख्त कार्रवाई से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!