



दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के साहिबजादे की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाता है।भारत सरकार ने भी 26 दिसंबर वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है ।श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहबजादों और माता गुजरी की शहादत का इतिहास, उनके बलिदान को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

शहीदी सप्ताह वीर बाल दिवस के अंतर्गत श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में सफर ए शहादत के अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी दे 52 हुकुम एवम सिख इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।भाई साहेबभाई प्रदीप सिंह जी जालंधर वालो ने साहेबजादो की शहादत के इतिहास से संगत को परिचय करवाया। एवम उनकी शहादत से प्रेरणा लेने की बात कही।श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद के हेड ग्रंथि ज्ञानी मान सिंह जी का भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर बड़ी मात्रा में संगत में बच्चो, नौजवनों व बुजुर्गो ने हाजरी लगाई एवं मिल कर अरदास की ।

इस मौके पर दयालबंद गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुखमणि साहिब सर्कल दलजीत कौर सलूजा, हरमीत कौर गंभीर, रविंदर कौर छाबड़ा मनप्रीत कौर मक्कड़ ,डॉली कौर , प्रिंसी कौर गंभीर ,संदीप कौर ,जसमीत कौर दविंदर कौर, तरनजीत कौर ,रवनीत कौर ने अपना सहयोग दिया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक अमरजीत सिंह दुआ ,दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह गांधी ,जोगिंदर सिंह गंभीर,जगमोहन सिंह अरोरा,मनदीप सिंह गंभीर,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,अमनदीप सिंह होरा,जसबीर सिंह गांधी, जगदीप सिंह मक्कड़,,एवम साध संगत की उपस्थिति रही।