

मूक बधिर नाबालिक के साथ गंदी हरकत करने वाले फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 23 जनवरी की सुबह 14 वर्षीय गूंगी बच्ची की मां घर के बाहर बकरी बांध रही थी। इसी दौरान मौका पाकर मोहल्ले का बदमाश राहुल बख्श उर्फ इसराइल घर में घुस गया और नाबालिक 14 वर्षीय गूंगी बच्ची के कपड़े फाड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब बच्ची ने बचाव का प्रयास किया तो बदमाश ने उसके नाजुक अंगों को नाखून से खरोच कर लहूलुहान कर दिया। जब बच्ची की मां उसे बचाने पहुंची तो राहुल बख्श ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी और भाग गया, जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद से ही शातिर इसरायल फरार था। पुलिस ने उसका लोकेशन ढूंढ निकाला जिसके बाद उसके शिवरीनारायण में होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम ने शिवरीनारायण पहुंचकर आरोपी इसराइल बख्श को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर सकरी पुलिस ने निजात अभियान के तहत आरोपी के पास से 100 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद किया है। जिसकी कीमत ₹8000 है। शराब बेचने से मिली ₹560 भी पुलिस ने जप्त किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि खजुरी नवागांव काठाकोनी के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर विकास नायडू को पकड़ा। उसके कब्जे से 100 पाव देसी मदिरा प्लेन कीमत ₹8000 बरामद हुआ । उसके पास से ₹560 भी मिले। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
