रेलवे की अंतर विभागीय फ्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025: फाइनल मुकाबले की उल्टी गिनती शुरू

बिलासपुर, 11 मई 2025 — नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित रेलवे की अंतर विभागीय फ्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 अप्रैल को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया था। यह टूर्नामेंट लीग और नॉकआउट पद्धति में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल एवं हेड क्वार्टर की कुल 39 टीमों ने भाग लिया है। टीमों को 8 समूहों में विभाजित कर कुल 92 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें 76 लीग मैच, 8 प्री-क्वार्टर फाइनल, 4 क्वार्टर फाइनल और दोनों सेमीफाइनल मैच पूरे हो चुके हैं।

अब तक के प्रदर्शन के आधार पर सीसीसी/कोरबा के धनीराम पटेल ने सर्वाधिक रन बनाकर “ओरेंज केप” हासिल की है, जबकि सीएओ कोन XI के दिलीप चन्द्रा ने सर्वाधिक विकेट लेकर “ब्लू केप” अपने नाम की है।

सेमीफाइनल मुकाबले

10 मई शनिवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रोमांचक रहे।
पहले सेमीफाइनल में सीसीसी/कोरबा ने लोको पावर को 30 रनों से हराया। सीसीसी/कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 68 रन बनाए। जवाब में लोको पावर की टीम केवल 38 रन पर सिमट गई। इस मैच के “प्लेयर ऑफ द मैच” रहे धनीराम पटेल, जिन्होंने 14 गेंदों में 18 रन बनाए और 3 विकेट झटके।

दूसरे सेमीफाइनल में सीएओ कोन XI ने सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) को 29 रनों से पराजित किया। सीएओ कोन XI ने 10 ओवर में 78 रन बनाए, जबकि सीनियर डीईएन की टीम 49 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले के “प्लेयर ऑफ द मैच” रहे मनीष नायडू, जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए।

फाइनल मुकाबला और समापन समारोह

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज 11 मई रविवार को शाम 07:00 बजे सीसीसी/कोरबा और सीएओ कोन XI के बीच खेला जाएगा। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए लोको पावर और सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) के बीच शाम 05:00 बजे मुकाबला होगा।

प्रतियोगिता का समापन आज शाम 05:00 बजे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में रंगारंग समारोह के साथ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल एवं विशिष्ट अतिथि सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती भगवती खोईवाल रहेंगी।

इस आयोजन को सफल बनाने में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सचिव श्री सी. नवीन कुमार, उपाध्यक्ष श्री अमरनाथ सिंह, सह-सचिव श्री संजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री बी. अनिल कुमार, सह-कोषाध्यक्ष श्री श्रीकांत पाढी, टुर्नामेंट सचिव श्री दीपक कुमार सुब्बा, टुर्नामेंट सह-सचिव श्री दीपक राजा गुरूंग, आउटडोर सेक्रेटरी श्री टी. सन्मुख राव, इनडोर सेक्रेटरी श्री डी. मुरलीधर और लाइब्रेरी सेक्रेटरी श्री श्रीराम यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!