


शनिवार को “आनंद सागर सेवा प्रवाह” के सदस्यों के द्वारा देश के विषम परिस्थितियों में देश की सेनाओं की रक्षा के लिए श्री हनुमान जी से प्रार्थना की गई ।जिसमें सुंदरकांड पाठ का आयोजन, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक एवं बजरंग बाण का पाठ किया गया।
आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ सुषमा पंड्या जी के संयोजन से उनके निवास में प्रतिमाह मंगलवार या शनिवार के दिन यह आयोजन किया जाता है।
आज का यह आयोजन देश की रक्षा में अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले जांबाज सिपाहियों के लिए, सैनिकों के लिए, हमारी उन बहनों के लिए जो सीमा पर डटकर दुश्मनों का सामना कर रही है समर्पित किया गया । हमें हर पल उन सेनाओं के लिए, देश के लिए ,हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए ।
“आनंद सागर सेवा प्रवाह” सेवा के लिए समर्पित पंजीकृत संस्था है जो समाज सेवा में अग्रणी है ।
सुंदरकांड पाठ में उपाध्यक्ष श्रीमती सुमिता दास गुप्ता जी ,संरक्षक कविता शर्मा ,कोषाध्यक्ष पंडित बाबूलाल पंड्या जी एवं अन्य सदस्य उषा पटेल, शांति लकड़ा ,सीमा सिंह श्रीमती यादव, चंपा सोनी, नीलिमा गुलहरे, शिरोमणि केसरवानी, ज्योत्सना मिश्रा ,लीला वर्मा, कमला जी, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के बिलासपुर शाखा के संयोजक श्री योगेंद्र जी, राहुल भी उपस्थित थे।
श्री योगेंद्र जी के द्वारा विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयोजन में भजन एवं सत्संग किया गया सभी सदस्यों ने सैनिकों के रक्षा के लिए प्रार्थना की गई।
