तेज गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस का राहत भरा फैसला, अब से दोपहर 12:00 से शाम 5:00 तक बंद रहेंगे ट्रैफिक सिग्नल

इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी लोगों को झुलसा रही है। सुबह से ही आसमान से अंगारे बरसने लगते हैं। ऐसे में ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना किसी सजा से कम नहीं। बिलासपुर के संवेदनशील एस एसपी रजनेश सिंह ने इस समस्या को समझा और फिर इसका निदान निकालते हुए ट्रैफिक सिग्नल के समय में परिवर्तन किया है।

अब बिलासपुर शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 तक बंद रहेंगे ताकि इन सिग्नल्स पर लोगों को रुकना ना पड़े । ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने से खास कर दोपहिया वाहन चालकों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा था। बिलासपुर यातायात पुलिस ने लोगों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए यह फैसला लिया है। राहगीरों के साथ चौक चौराहो पर तैनात यातायात पुलिस को भी राहत देते हुए उनके लिए छाया नुमा छतरी की व्यवस्था कराई गई है ।इधर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक सिग्नल बंद होने पर समुचित यातायात नियमों का पालन करते हुए ही यातायात करें ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो। इस दौरान सभी सिगनलों पर यातायात पुलिस के जवान तैनात होंगे जो आपात स्थिति में यातायात नियंत्रित करेंगे। यातायात पुलिस ने बताया कि इस समय सीमा में अगर विशेष परिस्थितियों में सिग्नल की आवश्यकता पड़ी तो उन्हें ऑन भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!