सुश्री नीतू
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के सड़क चौड़ी करण कार्य में रोड़ा होने के कारण काम की गति बिलकुल शून्य है,,
विदित हो की
विद्दुत की खम्भा के कारण सड़क मार्ग के विकास कार्य में बाधा उतपन्न होने से काम अटका हुआ है,जिससे आने जाने वालो को सड़क मार्ग के नहीं बनने के कारण नियमित परेशानी हो रहा है,
उल्लेखनीय है की लोक निर्माण विभाग के द्वारा रामानुजनगर से माजा चौक कोरिया सूरजपुर सरहद तक एवं परशुराम पुर राजापुर तक सड़क मार्ग दो लाईन की प्रसासनिक स्वीकृति दिया गया है किन्तु सड़क मार्ग में जगह जगह विद्दुत खम्भे के कारण सड़क मार्ग को सीधा करने काफी परेशानी हो रहा है जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को लिखित आवेदन करते हुए बिजली खम्भों को सिफ्टिंग करने की गुहार लगाई है वहीं गुहार के साथ साथ नवीन खम्भे लगाने लोक निर्माण विभाॉग द्वारा राशि भी बिजली विभाग को अंतरण कर चूका है इसके बाद भी एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद बिजली विभाग के द्वारा बिजली खम्भा को शिफ्टिंग करने का पहल नहीं कर पाया जिससे सड़क मार्ग का चौड़ी करण कार्य अधर में लटका है, इस तरह इस वर्ष भी लोगों को बरसात के दिनों में किचड़ और वर्तमान समय में जगह जगह घुल का गुब्बारा और खराब सड़क पर चलना क्षेत्र वासियों के लिए अत्यंत परेशानी है, कब तक सड़क नाली पुल पुलिया और डामरीकरण होगा यह कहना उचित नहीं लेकिन हाल में लोगों को दिक्क़ते काफी है, जिससे आने जाने में काफी समस्या होती है