

अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने 210 किलो कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत करीब ₹2000 है। इस मामले में पुलिस ने अटल आवास सरकंडा निवासी नानू गोड़ को गिरफ्तार किया है। एस एसपी द्वारा अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश के बाद मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास अवैध रूप से लोहे का रॉड, एंगल, कूलर बॉडी रखे होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की। आरोपी नानू गोड़ के पास इस कबाड़ का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, ना ही उसके पास बिल था और ना ही गुमास्ता लाइसेंस ,इसलिए पुलिस ने करीब 210 किलो कबाड़ जप्त करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
