

पूरा परिवार घर पर मौजूद था और चोर आराम से चोरी कर चलता बना, मगर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी रामेश्वरी जांगड़े किराए के मकान में रहती है उनके पति तिल्दा में खाद्य विभाग के निरीक्षक है। सोमवार की रात 11:00 बजे महिला अपने पति और बच्चों के साथ खाना खाकर घर पर सो रही थी। अगले दिन सुबह उठी तो बेडरूम से सटे गेस्ट रूम का दरवाजा खुला पाया। वहां रखी अलमारी का दरवाजा भी खुला था और बैग जमीन पर पड़ा था। पास जाकर देखने पर पता चला की रात में कोई चोर घर में घुसा था जिसने अलमारी में रखें ₹5000 नगद और 4 ग्राम वजनी सोने की बाली पार कर दी थी। इतना ही नहीं चोर खाद्य निरीक्षक के बैग से भी ₹20,000 चुरा कर ले गया था। जांच में सीसीटीवी में एक चोर टॉर्च लेकर खड़ा नजर आया है। इसकी शिकायत थाने में की गई है । पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।
