

बिलासपुर । घुटकू के फील कोलवाशरी में ट्रेलर से कोयला खाली करते समय इसका ट्राला बाजू में खड़ी दूसरी गाड़ी के ऊपर पलट गया। हादसे में दबने से हेल्पर की मौत हो गई। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। घटना 30 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे हुई। मध्यप्रदेश के जिला सतना ग्राम सेमरी निवासी विकास सिंह (30) ट्रेलर ड्राइवर है। वह अपनी गाड़ी में कोयला लेकर खाली करने घुटकू के फील कोलवासरी आया हुआ था। उसके साथ हेल्पर मकरंद सिंह पिता बुद्धिमान सिंह (36) मध्यप्रदेश, जिला रींवा, ग्राम बंजारी, थाना लौर भी मौजूद था। हेल्पर अपने जगह सो रहा था जबकि ड्राइवर अपनी सीट पर ही बैठा हुआ था। उनकी गाड़ी के पास में ही एक अन्य ट्रेलर खाली हो रहा था। उसका ड्राइवर हाइड्रोलिक ट्राली को आधा उठाया था। वह ट्रेलर को आगे पीछे कर रहा था। इस बीच उसका ट्रेलर विकास सिंह की गाड़ी के केबिन पर जा पलटा। हादसे में केबिन में सो रहे हेल्पर मकरंद सिंह की दबने से मौत हो गई। विकास सिंह ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। उसने कोनी थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस पहुंची और शव को ट्रेलर से बाहर निकलवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
