

पुरानी रंजिश के चलते अपने ही सगे भाई के घर में आग लगने वाला सरफिरा रामप्रसाद यादव पकड़ लिया गया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में लता यादव रहती है । उसके पति लक्ष्मी प्रसाद यादव का सगा भाई राम प्रसाद यादव भी अपने परिवार के साथ बगल में रहता है। रामप्रसाद शराबी प्रवृत्ति का है जो अक्सर शराब के नशे में अपनी भाभी से झगड़ा किया करता है। 3 मार्च की रात जब लता यादव अपने घर में ताला लगाकर अपने मायके तिफरा गई थी, इस दौरान रामप्रसाद यादव ने अपनी पत्नी रमाबाई के साथ झगड़ा किया और फिर गुस्से में घर में आग लगा दी। यह आग फेल कर लता यादव के घर तक भी पहुंच गई, जिससे उसके घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गए । इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आग लगाने वाले राम प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया।
वैसे तो राम प्रसाद यादव ने अपने घर में आग लगाई थी लेकिन यह आग फैल कर उसके भाई के घर तक पहुंच गई थी, चूंकि दोनों परिवार में पहले से ही अदावत थी इसलिए यह आशंका जाहिर की गई की राम प्रसाद यादव ने जानबूझकर ऐसा किया होगा।
