हाईवे पर खड़े बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए

रात के अंधेरे में हाईवे पर मौजूद बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिना नंबर प्लेट वाले स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल में चोरी का डीजल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर कुछ आरोपियों को पकड़ा। सफेद रंग की स्कॉर्पियो में चार लोग बैठे थे तो वही मोटरसाइकिल पर भी दो लोग सवार थे। मगर अंधेरा का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो में बैठे तीन लोग भाग गए। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति का नाम मनीष कुमार जांगड़े निकला जो जांजगीर चाम्पा का रहने वाला था। उसके साथ बैठे जो लोग भाग गए उनका नाम अशोक सोनवानी, मोनू यादव और सुभाष कश्यप है, तो वहीं मोटरसाइकिल में मौजूद दीपांशु कौशिक और तुषार चक्रधारी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पता चला कि यह लोग बैजलपुर बलौदा निवासी किसी कृष्णा कश्यप के लिए काम करते हैं। रात के अंधेरे में चार-पांच लोगों का ग्रुप हाईवे पर निकलता है और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से पलास और पेचकश की मदद से उसका ढक्कन खोलकर पाइप की मदद से डीजल चोरी करते हैं। 1 अप्रैल की रात भी यह लोग जांजगीर फोरलेन सड़क किनारे खड़े ट्रेलर और ट्रकों से डीजल चोरी किए थे, जिसके बाद सरगना कृष्णा कश्यप ने इन्हें धौरा भाटा हिर्री के पास दीपांशु कौशिक से मिलने को कहा जिसे यह डीजल बेचना था। गोलू यादव दीपांशु कौशिक से संपर्क कर अपने 6 साथियों के साथ 210 लीटर चोरी का डीजल लेकर बेचने जा रहा था कि रास्ते में पकड़ लिया गया। पुलिस ने छह जरीकेन में भरा हुआ 210 लीटर डीजल बरामद किया है जिसकी कीमत ₹20,000 है तो वह पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक कार के अलावा मोबाइल एवं अन्य उपकरण भी जप्त किए हैं। जप्त सामग्री की कुल कीमत 16 लाख ₹20000 है।

इस मामले में पुलिस ने मनीष कुमार जांगड़े दीपांशु कौशिक और तुषार चक्रधारी को गिरफ्तार किया है उनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!