निरतू: रेत तस्करी के शक में युवक की पिटाई, दोनों पक्षों ने लिखाई रिपोर्ट, कोनी थाना क्षेत्र का मामला, 9 केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं

बिलासपुर

निरतू में अवैध रेत खनन को लेकर रविवार को विवाद इतना बढ़ा कि रेत तस्करी के शक में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, गांव के चौराहे पर कमल माथुर ने विवेक माथुर को पकड़कर मारपीट की। किसी तरह विवेक भागकर अपने घर पहुंचा, लेकिन कुछ ही देर बाद कमल हथियारों से लैस 10-12 साथियों के साथ वहां पहुंच गया। चाकू, तलवार और डंडों से लैस गुंडों ने घर के सामने गाली-गलौज करते हुए विवाद को और बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, स्थिति बिगड़ने से पहले ही मामला टल गया।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर शिकायत की और वीडियो भी पुलिस को दिखाया, लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धारा में ही मामला दर्ज किया। वहीं, कमल माथुर की ओर से भी शिकायत दर्ज कर दूसरे पक्ष पर केस दर्ज कर लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर हथियारों और गुंडागर्दी का जिक्र नहीं किया, ताकि आरोपी को बचाया जा सके।

निगरानी बदमाश की सूची में आरोपी

कमल माथुर के खिलाफ कोनी थाने में पहले से ही 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह थाने का निगरानी बदमाश भी है, लेकिन हर बार राजनीतिक संरक्षण और थाने में पैठ के कारण कार्रवाई से बच निकलता है। इसी वजह से ग्रामीणों में पुलिस की कार्यवाही को लेकर नाराजगी है।

एसएसपी से करेंगे शिकायत

पीड़ित विवेक माथुर और ग्रामीण सोमवार को एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!