

बिलासपुर, थाना तोरवा – तोरवा पुलिस ने तलवार दिखाकर लोगों को भयभीत करने और चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है।
होली के दौरान गाली गलौज कर रहे बदमाशों को गाली देने से मना करने पर उनके द्वारा युवक पर तलवार से हमला किया गया था। मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 13 मार्च की शाम को खेत्रो महानंद और उसका दोस्त अरुण दास मानिकपुरी पुराना सुलभ शौचालय, आंगनबाड़ी के पास बैठे थे। इसी दौरान 3–4 मोटरसाइकिल पर 5–7 लड़के वहां पहुंचे और उन्होंने चाकू, तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में अरुण दास के सिर, पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमलावरों में सोम सिंह चौहान, सोम निषाद, करन बनर्जी, यशवंत उर्फ गब्बर और विशाल मेत्री का नाम सामने आया है। हमले के दौरान आरोपी विशाल मेत्री ने तलवार दिखाकर प्रार्थी को डराने और बीच में न आने की धमकी दी थी।
पुलिस ने आरोपी विशाल डे (मेत्री) पिता अमित डे (उम्र 19 वर्ष, निवासी धान मंडी के पीछे, बुढ़ादेव नगर, थाना तोरवा) को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसके कब्जे से तलवार बरामद कर ली गई।
आरोपी पर दर्ज धाराएँ:
आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 109, 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान:
तोरवा थाना पुलिस ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।