अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी पंकज सिंह गिरफ्तार

यूनुस मेमन

बिलासपुर। नगर निगम चुनाव के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध शराब जब्त होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के मुख्य आरोपी पंकज सिंह को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पंकज सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 50 से चुनाव लड़ा था, लेकिन बुरी तरह हारने के बाद अब वह इस मामले में भी गिरफ्तार हो गया है।

भारी मात्रा में मिली थी अवैध शराब
10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब लाई जा रही है। जब्त गाड़ी से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। आगे जांच बढ़ने पर एक कंटेनर ट्रक पकड़ा गया, जिसमें 990 पेटी विदेशी मदिरा मिली। पूछताछ में पता चला कि यह शराब दुबई की एक कंपनी के आदेश पर गोवा से भूटान भेजी जा रही थी।

पंकज सिंह का नाम ऐसे आया सामने
शुरुआती जांच के बाद 23 फरवरी को थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तस्करों के बैंक खातों की जांच की, जिससे पंकज सिंह और जयप्रकाश बघेल का नाम सामने आया। ट्रक चालक ने कबूल किया कि उसे बिलासपुर में शराब की कुछ पेटियां खाली करने का आदेश मिला था, जिसके बदले 50,000 रुपये दिए जाने थे।

रायपुर में दबोचा गया मुख्य आरोपी
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर पंकज सिंह की तलाश की जा रही थी। टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने उसे रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक कॉलोनी में ट्रेस किया और घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी हो रही जांच
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह का नेटवर्क केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला हुआ था। पुलिस ने दुबई और भूटान की संबंधित कंपनियों से जानकारी मांगी है। फिलहाल, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उनके बैंक लेन-देन एवं संपर्कों की जांच की जा रही है। जानकार यह भी बता रहे हैं कि पंकज सिंह का कारोबार ही शराब की तस्करी है लेकिन उसकी हैसियत इतनी नहीं है कि वह करोड़ों की शराब मंगा सके, इसलिए इसके पीछे किसी बड़े खिलाड़ी के शामिल होने की बात भी शुरू से कहीं जा रही है, लेकिन लगता है की पंकज सिंह की बलि देकर वह बच निकलने में कामयाब हुआ है


पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पंकज सिंह रायपुर में छिपा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने VIP रोड स्थित एक कॉलोनी में घेराबंदी कर उसे धर-दबोचा।

अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद
10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब लाई जा रही है। जांच के दौरान कार से 10 पेटी Symposiums Black Dot Finest Grain Whiskey (कुल 480 बोतल) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक बड़े कंटेनर ट्रक में और भी शराब भरी हुई है, जिसे बिलासपुर में कुछ स्थानों पर खाली करने के निर्देश मिले थे।

इसके बाद छतौना क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध कंटेनर को रोका और जांच में 990 पेटी विदेशी शराब बरामद की। जबकि दस्तावेजों में 1000 पेटियों का जिक्र था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शराब की हेराफेरी हो रही थी।

दुबई से आया था आदेश, भूटान भेजी जानी थी शराब
पुलिस जांच में सामने आया कि यह शराब गोवा से भूटान भेजी जा रही थी, जिसका ऑर्डर दुबई स्थित एक कंपनी ने दिया था। इस मामले में कई राज्यों के आरोपी शामिल हैं, जिनमें चंडीगढ़, अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग चिन्हित किए गए हैं।

बड़ी साजिश का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में सक्रिय था। आरोपी ट्रक चालक ने स्वीकार किया कि उसे 30-40 पेटी शराब बिलासपुर में खाली करने के लिए कहा गया था, जिसके बदले उसे 50,000 रुपये मिलने थे।

गिरफ्तार आरोपी पंकज सिंह के बैंक लेन-देन की जांच में पाया गया कि उसके संपर्क गोवा, दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के तस्करों से थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!