क्या कांग्रेस देश में गृह युद्ध चाहती है??, कांग्रेस के विवादित घोषणा पत्र पर लेखक संजय अनंत ने जाहिर की चिंता

संजय अनंत


मै हमेशा दलगत राजीनीति पर लिखने से बचता रहा हूँ, ये कांग्रेस या बीजेपी का मुद्दा नहीं है
आज एक ऐसा विषय है, जिस पर हम सभी को विचार व चिंतन करना होगा
देश की सबसे पुरानी व स्वतंत्रता के पूर्व स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में एक बहुत ही आपत्तिजनक विषय रखा गया है और इस पर सभी विद्वत जनो को विचार करना चाहिए और निषेध करना चाहिए
हमारे देश में लोकतंत्र है, सभी को अपना पेशा चुनने, धन अर्जित करने की, सम्पति रखने की स्वतंत्रता हमारा संविधान देता है
वैसे सर्वे को सही माना जाय तो आगामी चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर रही है
पर जो घोषणा पत्र में लिखा है, वो निश्चित ही माओ वादी सोच है, वैसे कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने भी (ऑन रिकॉर्ड )ये कहां था की देश के संसाधन पर पहला हक अल्पसंख्यक और विशेष कर मुस्लिमो का है
यानि सम्पति का बटवारा होगा, चुंकि हिन्दू इस देश में अधिक सम्पन्न है, हिन्दू किसानो के पास अधिकांश ज़मीन है, हिन्दू व्यापारी व उद्योगपति देश के अधिकांश वाणिज्य व उद्योग संस्थान चलाते है
और देश के गैर सरकारी स्वर्ण का 99 % हिन्दू महिलाओ के पास है
तो ये कह रहें है सर्वे होगा और जिनके पास ज्यादा है उन से छीन कर उसे इस तबके में बांटा जाएगा
ये बहुत ही ख़तरनाक माओवादी,नक्सली सोच है
सोचिए 🤔
यदि आप की माँ या पत्नी के पास दस तोला सोना है, तो सरकार उस में से पांच तोला छीन कर इन्हे देगी, यदि आप के पास दस एकड़ ज़मीन है, तो पांच छीन लेगी और इन्हे बाँट देगी
बीजेपी तो उनकी विरोधी है इसलिए राजनीति वो करेगी किन्तु इस भयावह सोच के विरोध में देश के सारे विद्वत जन एक होकर इसका मुखर विरोध करें
हमें कांग्रेस, बीजेपी की राजनीति से कोई लेना देना नहीं,किन्तु देश के लोकतंत्र को चुनौती देना, माओ वादी सोच को अपने घोषणा पत्र में रखना, ये देश के लिए बहुत गंभीर संकट की बात है
यदि ऐसा हुआ तो देश में सिविल वार यानि गृह युद्ध की स्थिति बन जाएगी..
पुलिस आप के घर आप की ज़मीन, आप की माँ या बहन या पत्नी का सोना छीनने पहुंचेगी तो आप क्या करेंगे सोचिए🤔
(इस में कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता भी आ जाएंगे , वे भी नहीं बचेंगे 😄)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!