
यूनुस मेमन

मंगल क्षेत्र में धूरी पारा में रहने वाली हिंदू परिवार की नाबालिग बेटी को वहीं रहने वाला मोटर मैकेनिक समीर खान वल्द गब्बर खान बहलाफुसला कर भगा ले गया। समीर खान और उसके परिवार का दहशत ऐसा की बेटी के गायब हो जाने और पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद परिजन पुलिस में जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। नाबालिग के माता-पिता अस्पताल गए थे। इस दौरान समीर खान उनके घर पहुंचा और नाबालिग को शादी करने के नाम पर जबरन अपने साथ ले जाने लगा। इसका विरोध किया गया तो कुछ देर बाद नाबालिग लड़की खुद उसके साथ भाग गई।

इधर इसकी जानकारी वंदे मातरम मित्र मंडल को हुई जिन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत जुटाई। वंदे मातरम मित्र मंडल और हिंदूवादी नेताओं की मदद से पीड़ित परिवार ने समीर खान के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिन्होंने इस पूरे मामले को लव जिहाद बताया। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस कोटा पहुंची लेकिन इसकी भनक समीर खान को लग गई थी और वह वहां से भाग गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान देर रात 2:00 बजे पुलिस समीर खान को ढूंढ निकालने में सफल हुई। इसके बाद उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को मुक्त कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
धमकाने का है आरोप

बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी के परिजन लगातार पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। देर रात जब पीड़ित नाबालिग को लेकर उसके पिता घर लौट रहे थे तो आरोपी के पिता ने अपने कुछ साथियों के साथ उनका गाड़ियों से पीछा करते हुए उन्हें डराने का प्रयास किया।
यह भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी के परिवार ने इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराने और मामले से खुद को अलग करने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत की भी पेशकश हिंदूवादी नेता से की थी।
इधर रविवार को बड़ी संख्या में आरोपी के परिजन और उसके पहचान वाले पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए और मामला वापस लेने के लिए उन्हें धमकाने लगे। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी को देने का निर्णय लिया है। वही हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि वे उनके साथ है और वे धमकी देने वालों से कतई ना घबराए । दावा किया जा रहा है कि इस मामले को रफा दफा करने के लिए रिश्वत की पेशकश का ऑडियो भी पीड़ित पक्ष के पास है।

आरोपी के परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर नाबालिग को भगाने और उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी समीर खान के गिरफ्तारी के बाद उसके ही मजहब के कुछ लोग रविवार को सिविल लाइन थाने पहुंच गए और इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए हंगामा मचाने लगे। जब उन पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो डर के मारे सब भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। कहते हैं इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वह रोज नाबालिग से मिलने उसके मोहल्ले जाता था और इसी मोटरसाइकिल से भगाकर वह नाबालिग को ले गया था

