धान खरीदी खरीफ वर्ष 2021-22 और 2022 23 में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बड़े फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद जांच चल रही है मामले में गौरेला विकासखंड के अंतर्गत आने वाली श्याम इंडस्ट्रीज , श्याम फूड प्रोडक्ट, यस राइस मिल यश मॉडर्न प्रोडक्ट इन चार फर्म पर फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान उठाने का आरोप लगा है मामले पर जिले की प्रशासनिक टीम जांच कर रही है… वहीं मामले में जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है…

छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ से अनुबंध कर धान उठाने वाली जिले की चार राइस मिल के प्रोपराइटर पर फर्जी बैंक गारंटी जमा कर शासन का धान उठाव करने का आरोप लगा है मामले में शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने 5 सदस्य जांच टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर के साथ फूड कंट्रोलर एवं तीन अन्य अधिकारी शामिल हैं जो गौरेला के अंजनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम इंडस्ट्रीज , श्याम फूड प्रोडक्ट, यस राइस मिल यश मॉडर्न प्रोडक्ट के प्रोपराइटर द्वारा प्रति फार्म 5 -5 करोड़ कुल ₹20 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी जमा करने की जांच कर रहे हैं मामले पर राइस मिल के प्रोपराइटर खुद को पाक साफ बता रहे हैं वही जांचकर्ता अधिकारी मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ के सचिव ने जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन को निलंबित कर दिया है… फिलहाल मामले पर अधिकारी कुछ भी नही बोल रहे है ।।

मामला जिले के पेंड्रारोड अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित चावल व्यवसाई और राइस मिलर के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी बैंक गारंटी लगाकर धान का उठाव किया गया था बैंक के द्वारा इस फर्म को वर्ष 2021-22 में लगभग 24 करोड़ की बैंक गारंटी स्वीकृत की थी. जिसमें राइस मिलर गोपाल अग्रवाल द्वारा जिला विपणन कार्यालय में लगभग 44 करोड़ की बैंक गारंटी जमा कर धान का उठाव किया गया था. मामले में जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया गया था, शासन द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए बैंक गारंटी को बैंक से सर्टिफाई मेल से मंगवाया जाता है जबकि इस मामले में उक्त अधिकारी द्वारा फर्जी सील लगाकर मैनुअली जमा कर लिया गया था. इसके साथ ही पेंड्रारोड स्टेट बैंक के एक आला अधिकारी की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए 20 करोड़ की कथित फर्जी बैंक गारंटी पर संदेश जताया गया था।

मामले में राइस मिलर और विपणन अधिकारी के मामले में महाप्रबंधक ने पूरे फर्जीवाड़े की जीपीएम जिले की कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया है महाप्रबंधक ने जिले में संचालित 4 राइस मिल की जानकारी मांगी है, जिसमें श्याम इंडस्ट्रीज अंजनी गौरेला, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राइस मिल अंजनी गौरेला और यश मार्डन फूड शामिल है और इनके संचालक गोपाल अग्रवाल है और वे अपने आपको पाख साफ बतला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!