यूनुस मेमन

बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कोटा पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गनियारी से अपने मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में देसी शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने रेड करते हुए आरोपी चनाडोंगरी तखतपुर निवासी रामदुलार सूर्यवंशी को पकड़ा तो उसके पास से 35 देसी प्लेन शराब बरामद हुई। कुल 6.300 लीटर इस शराब की कीमत 3150 रुपए है ,साथ ही एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन में 5 लीटर कच्ची मुहवा शराब भी उसके पास से मिली, जिसकी कीमत ₹1000 है। पुलिस ने शराब के साथ उसके हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। आरोपी रामदुलार सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।